गाज़ियाबाद, फरवरी 26 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन में बुधवार को विनायक दामोदर सावरकर को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने शहीद स्थल पर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उनके बारे में बताते हुए कहा गया कि जेल में पुस्तकालय की स्थापना उनके ही प्रयासों का परिणाम था। उन्होंने जेल में अशिक्षित अपराधियों को शिक्षा देने की कोशिश की। डीएन कौल, प्रतीक माथुर, भूपेंद्र गोस्वामी, लेखराज चावड़ी, हरीश गौड़ व राकेश तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...