बलिया, मई 3 -- मनियर। समाजसेवी कीनू राजभर की पुण्यतिथि पर दियारा टुकड़ा नं. दो पर श्रद्धांजलि सभा का का आयोजन हुआ। इस दौरान स्व. राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि स्व. किनू राजभर ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी, उदय बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह, उपेन्द्र पटेल, बीरबल राजभर, रामजी राजभर, मिठू राजभर, सुग्रीव राजभर, गुरुज लाल राजभर, रामजी यादव, ललन राजभर, मोहन राजभर, अनिल राजभर, भीम राजभर, विनोद गोड़, दिनेश राजभर, राजगृही यादव, रामायण यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। आभार समाजसेवी के पुत्र ललन राजभर ने जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...