कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर कार्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों ने लंगर का आयोजन किया। सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज, महबूब आलम उर्फ सज्जू आदि ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आफताब अहमद, कुशल पटेल, गुलाब यादव, अशर्फी लाल शास्त्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...