मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को डा.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान जुटे लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर ने डा.राम मनोहर लोहिया एक दार्शनिक और बहुत बड़े विचारक थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू डा.लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर उनसे विचार, विमर्श किया करते थे। उनके विचार से प्रभावित होकर स्व.मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की नींव रखी और पूरे देश में लोहिया के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुसाफिर यादव और संचालन जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पांडे, तय्यब पालकी, पंकज उपाध्याय, विरेन्द्र यादव, सूर्यभान यादव, अजीत यादव, उमेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस...