बलिया, दिसम्बर 30 -- बलिया। शहर के रामपुर उदयभान स्थित पं. केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय के परिसर में सोमवार को संगीतज्ञ पं. काशी प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शुभारंभ शिवजी पांडे 'रसराज' के 'दुआर बैठल खोखत खाकत, नींद उदावत' व स्वर के देवी मां सरस्वती के 'मेरे कंठ बसो महारानी' वंदना की प्रस्तुति और मुख्य अतिथि राजेंद्र त्रिपाठी (सहायक स्टांप आयुक्त, बलिया) ने स्व. मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्व. मिश्र को गायन एवं वादन दोनों विधाओं में अद्भुत महारत हासिल थी। वह अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे। संगीत के बिना मानव जीवन अधूरा है और पं. मिश्र ने अपनी कला के माध्यम से समाज में संजीवनी का कार्य किया। डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय ने कहा कि स्व. मिश्र न केवल ए...