धनबाद, सितम्बर 14 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के पचगढ़ी बाजार स्थित श्री श्री राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में रविवार को समाजसेवी स्व. उमाशंकर राजगढ़िया एवं उनकी माता चमेली देवी राजगढ़िया की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने दोनों दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान स्व. उमाशंकर राजगढ़िया द्वारा जनसेवा और समाजहित में किए गए कार्यों का उल्लेख कर उन्हें याद किया गया। पुण्यतिथि के मौके पर गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच अल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में उदय राजगढ़िया, विक्रम राजगढ़िया, विजय राजगढ़िया, शिवम राजगढ़िया, उन्नति राजगढ़िया, ज्योति र...