महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली के संस्थापक प्रबंधक स्व. शिवजपत सिंह की 43वीं पुण्यतिथि कालेज परिसर में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने शिद्दत से पूर्व प्रबंधक को याद करते हुए इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर चर्चा की। पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। पूर्व विधायक ने कहा कि नेक काम करने वाले हमेशा याद आते हैं। शिक्षा को बढ़ावा देना ही बाबू शिवजपत सिंह का मकसद था। बलिया से आकर उन्होंने सन् 1952में भिटौली क्षेत्र में सबसे पहले इंटर कालेज की स्थापना कर शिक्षा की ज्योति जलाई। उनका लक्ष्य था कि क्षेत्र के बच्चे और बच्चियां सभी शिक्षित हों हमेशा सेवा भावना में तात्पर्य रहते थे। पूर्व मुख्यमंत्...