फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी, अति कर्मठ, प्रखर वक्ता तथा एक कुशल प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले शिक्षाविद एके मिश्र की रविवार को 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई। भावना दिव्यांग विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच श्रद्धा सुमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में आयोजित गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि स्व. मिश्र करीब दो दशक तक शहर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य के पद पर रहे। वक्ता आचार्य रामनारायण ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और सफल संचालन से स्कूल को फर्श से अर्श तक पहुंच गया। उनके संरक्षण और मार्गदर्शन में हजारों छात्र-छात्राओं ने ज्ञान के प्रकाश से अपने जीवन को आलोकित किया। उनका जीवन सदैव सभी के लिए प्रेरणाश्रोत रहे...