प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़। शहर स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना दुर्गावती की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष निसार अहमद ने कहा कि गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे भारत की गौरवशाली विरासत की प्रतीक हैं। उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान नगर अध्यक्ष निसार अहमद, लोहिया वाहिनी महासचिव अनाम प्रतापगढ़ी, नगर महासचिव विकास यादव, उपाध्यक्ष लोहिया मानवेंद्र पटेल, प्रदीप यादव, शिव वर्मा, जावेद अकबर, राजीव विश्वकर्मा, मोहन लाल यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...