पटना, जनवरी 19 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी कैंप कार्यालय में सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रालोमो नेताओं ने उन्हें याद किया। महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद आगामी 24 जनवरी को गरीबों और वंचितों की आवाज भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं ने बैठक की। इस दौरान खुर्शीद अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, पंकज कुमार, अंगद कुशवाहा, सुभाष चंद्रवंशी, अशोक राम, सिम्मी कुमारी, प्रमोद सिंह राजपूत, विरेंद्र दांगी, रियाजुद्दीन बकखो, सुशील सिंह और रजनीश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...