लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने अपने संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह को उनकी चौथी पुण्यतिथि याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद चंदन चौहान तथा प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चौधरी अजित सिंह को याद किया। इस दौरान सभी लोगों ने चौधरी अजित सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...