टिहरी, नवम्बर 4 -- राधाखंडी गायन शैली की सुप्रसिद्ध गायिका व गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर की विजिटिंग प्रोफेसर रही स्व. बचन देई की 12वीं पुण्य तिथि पर घनसाली में उन्हें याद किया गया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने स्व. बचन देई के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को राधाखंडी शैली की गायिका स्व. बचन देई की पुण्यतिथि पर घनसाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके छोटे भाई सोहन लाल परोपकारी ने उनके गाये गीतों को गाकर उनकी स्मृति ताजा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र डंगवाल ने स्व. बचन देई को याद करते हुए कहा कि, राधाखंडी गायन शैली की वह एक महान गायिका थी, जिन्होंने देश-प्रदेश के कई मंचो पर जाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कहा कि, उनके संगीत व गायन के लोग इतने कायल थे, कि गढ़वाल यूनिवर्सिट...