अमरोहा, अप्रैल 25 -- क्षेत्र के गांव जयतौली में गुरुवार को बहुजन मिशनरी गायक कुलदीप सिंह चुलबुला की पुण्यतिथि पर रागिनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ हसनपुर के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि कुलदीप चुलबुला के जाने से मिशन में जो खालीपन हुआ है, उसे कभी नहीं भरा जा सकता है। उन्होंने वास्तव में भीम मिशन के कारवां को आगे ले जाने के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। हम सभी को बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक अशोक मौर्य, अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ हसनपुर के अध्यक्ष रामवीर सिंह, आंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मोनू सागर, करणवीर सिंह, रूपेश वर्धन, कोशिंद्र सिंह, जगदीश बौद्ध, कलुवा सिंह, मलखान सिंह, धर्मवीर सिंह पावला, गोविंद ...