गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉ. मालती श्रीवास्तव की तृतीय पुण्यतिथि उनके दाउदपुर स्थित आवास पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक, महाराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा, पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी समेत तमाम गणमान्य लोगों डॉ. मालती श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डॉ. मालती श्रीवास्तव के पति और महाराजगंज पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि देने वालों में शैलेष मणि, शक्ति श्रीवास्तव, बागीश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, डॉ....