आरा, मई 5 -- आरा, हिप्र.। शहर के बांसटाल मोहल्ले में सोमवार को समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मेयर इंदु देवी, भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक अंजन उर्फ छोटे समेत अन्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर शहर के रमना हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड, रोटी बैंक कार्यालय व अन्य स्लम एरिया में जरूरतमंदों के बीच फुड पैकेट का वितरण किया गया। मौके पर सुमेधा गुप्ता, राजीव रंजन, अभिजीत आनंद, प्रतीक राज, आनंद कुमार, अशोक कुमार, अनिल सिंह, भोला शर्मा, आदित्य सिंह आदि, रितिक गुप्ता, अंशु गुप्ता, मोनू यादव समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...