आरा, अगस्त 13 -- तरारी, संवाद सूत्र। पनवारी के श्री त्रिदंडी स्वामी मानस कॉलेज बनवारी में प्राध्यपकों ने संस्थापक प्राचार्य विश्वनाथ प्रसाद सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। कॉलेज परिसर में स्थित स्व सिंह की आदमकद प्रतिमा पर डिग्री खंड के प्रिंसिपल डॉ दयानिधि सिंह सहित सभी प्राध्यापकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं की ओर से श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धा सुमन समर्पित करने वालों में प्रो. डॉ अनुज कुमार सिंह, प्रो. बबन चौबे, प्रो. डॉ. सुधा ,प्रो. प्रतिमा ,प्रो. शिवाजी सिंह, राज रंजन सिंह, उमेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...