मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी। हिंदुस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन एवं समाज में सामंती तथा जमींदारी आंदोलन को एक साथ अग्रणी भूमिका देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद स्मृतिशेष भोगेंद्र झा के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मधुबनी जिला के वेटरन कम्युनिस्ट शोएब अंसारी द्वारा सीपीआई जिला कार्यालय में भोगेंद्र झा के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि सह संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य अशेश्वर यादव ने किया । पुष्पांजलि देने वालों में सीपीआई राज्य परिषद सदस्य मनोज मिश्रा , राजेश कुमार पांडेय , सुर्यनारायण महतो, आनंद कुमार झा , जिला नेतृत्व के साथी,अधिवक्ता अरुण कुमार ठाकुर ,लक्ष्मण चौधरी,उमाशंकर झा , संतोष कुमार झा , जालेश्वर ठाकुर ,आनंद ठाकुर ,सत्यनारायण राय ,संतोष कुमार झा , मनतोर देवी ,विनय चं...