बोकारो, मई 14 -- फुसरो। प्रसिद्ध मजदूर नेता रहे कृष्ण मुरारी पाण्डेय की 30वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गई। फुसरो स्थित आवास पर पुण्यतिथि समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, श्रमिक यूनियनों के नेता व अन्य खास व आम ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर हूं। यह भी कहा कि आज समाज में समसरता कायम रखने की जरूरत है। भाजपा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य डा प्रह्लाद बरनवाल ने कहा कि स्व बाबा के जीवन से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत है। सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में आजीवन लगे रहे। उनकी विचारधारा और आदर्शों को आज के समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजल...