लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के मिनी बायपास रोड स्थित एक व्यवसायिक संस्थान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 73वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन नगर महामंत्री अमित कुमार ने किया। वक्ताओं ने डॉ मुखर्जी के जीवन संघर्ष, सिद्धांतों और देश के लिए उनके बलिदान पर विस्तार से चर्चा की। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने और देश सेवा के संकल्प को दुहराया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनुग्रह सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला मंत्री पटेल कुमा...