मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से शुक्रवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि बीएमपी-6, दुर्गापुरी में मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर चैनपुरी ने की। उन्होने उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने आत्मकथा, भारत विभाजन की कहानी और गांधी जी की देन जैसी पुस्तक भी लिखी है। हमें उनके आदर्शों, ईमानदारी और कर्तव्य परायणता का अनुसरण करना चाहिए। मौके पर उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव राजीव कुमार, संगठन सचिव डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, साकेत वर्मा, सुबंश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार मलिक, सुधाकर कुमार श्रीवास्तव, अंजनी कुमार सिन्हा, कैप्टन बसंत कुमार, कृ...