मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट एवं भगवान लाल पुस्तकालय भवन के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी ज्ञानमोहन दास की 38वीं पुण्यतिथि गुरुवार को ट्रस्ट सभागार में मनाई गई। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रमेश केजरीवाल ने की। कहा कि आजीवन समाज और राष्ट्र की सेवा की उनके कृतियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संचाल नागरिक मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने किया। मौके पर डॉ. जगदीश शर्मा, परमेश्वरी देवी, अमलेन्दु प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, महेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, राहुल कुमार, अर्जुन गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...