जहानाबाद, मई 13 -- अरवल, निज संवाददाता बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व. सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि बैदराबाद बाजार में मनायी गयी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि बीमारी की वजह से पिछले साल उनका निधन हो गया था। सुशील कुमार मोदी ने बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा था उन्हें जेपी आंदोलन की उपज माना जाता है। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की। वे पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ की पांच सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य भी रहे थे 1973 में वे महामंत्री चुने गए थे । करीब 30 साल के राजनीतिक जीवन में सुशील कुमार मोदी विधायक, एमएलसी और लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता करण कुमार, ओम जायसवाल, टिंकू, अ...