मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की जिला इकाई ने सोमवार को बीएमपी-6, दुर्गापुरी में जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर चैनपुरी की अध्यक्षता में समाजसेवी रविनंदन सहाय की चौथी पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे मृदु भाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। मौके पर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, चितरंजन प्रसाद सिन्हा, राजीव कुमार, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, साकेत वर्मा, सुबंश श्रीवास्तव, विजय कुमार मलिक, सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...