गिरडीह, नवम्बर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अड़वारा पंचायत अंतर्गत तुकतुको गांव के समाजसेवी ठाकुर महतो की पहली पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत परिजनों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। उसके बाद पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया। उपस्थित गणमान्य एवं खिलाड़ियों ने उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया। इस बीच उन्हें याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। कहा गया कि उनकी कमी हमेशा खलेगी। तत्पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला निमाटोंगरी बनाम बरवाडीह टीम के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर निमाटोगरी की टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। इस तरह बरवाडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी निमाटोगरी टीम ने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करत...