देवघर, दिसम्बर 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर समारोह पूर्वक पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर सूबे के मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सतेन्द्र प्रसाद, सीओ यामुन रवि दास, बीडीओ अजय दास, गंगा दास, अबू तालिब अंसारी, राजेश कुमार दास, प्रकाश दास, साकिर अंसारी, हाजी अल्ताफ हुसैन, शबाना परवीन, दिनेश्वर किस्कू, श्याम समेत अन्य लोग मौजूद थे। अधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। मौके पर लोगों ने संघर्ष, विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। अधिकारियों ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए समानता, न्याय और शिक्षा के मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि ह...