चाईबासा, जून 23 -- चाईबासा। पूर्व सांसद संजय गांधी की पुण्यतिथि सोमवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का एक स्वर में संकल्प लिया तथा एकजुटता का आहवान किया , जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि युवा हृदय सम्राट के नाम से विभूषित संजय गांधी ने अपने अल्प कार्यकाल में इंदिरा गांधी के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अलावा अपने सूत्र स्थापित किए। संजय गांधी ने देश के युवाओं को नई दिशा दी। राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर एक जुट किया। उनके पांच सूत्र दहेज उन्मूलन, परिवार नियोजन, श्रमदान,पौधा रोपण, शिक्षा को बढ़ावा एवं जाति प्रथा उन्मू...