बेगुसराय, नवम्बर 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पूर्वी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया में रविवार को शहीद मेजर अरविंद बजाला की पुण्यतिथि पर अरविंद बजाला पाठशाला का पांचवां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अमन कुमार ने की। संचालन कौशल मनीष मोहक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मेजर अरविंद बजाला के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर विंग कमांडर रंजीत कुमार ने उनकी राष्ट्रसेवा और शहादत को याद करते हुए कहा कि असली राष्ट्रवाद सैनिकों के त्याग और कर्तव्यनिष्ठा में बसता है। उन्होंने कहा कि आज जब कई लोग केवल नारों और चमक-दमक के सहारे राष्ट्रवाद की बात करते हैं, वहीं सेना के जवान वास्तविक रूप से अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र गौरव को जीवित रखते हैं। उन्हों...