भागलपुर, फरवरी 28 -- नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में गुरुवार को रेलवे इंजीनियरिंग मैदान, बिहपुर में 94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को यादकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया। इस मौके पर ज्ञानदेव ने कहा कि आजाद ने आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों के गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा, राजीव कुमार, राजा कुमार, आशीष उर्फ सन्नी कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...