भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इसको लेकर जेपी सेनानी प्रकाश चंद्र गुप्ता, पूर्व कुलपति डॉ. फारूक अली, ई. अमन सिन्हा, जीनी हमिदी, मो. काबुल, शाहीद आदि ने ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सदर अस्पताल परिसर स्थित उनके स्मारक के समक्ष जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...