महाराजगंज, जनवरी 31 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कहा कि महात्मा गांधी मोहनदास करमचंद गांधी निश्चय ही महात्मा के रूप में हमेशा हम सभी के लिए वंदनीय हैं। आजीवन धोती पहन कर देश को स्वतंत्रता के लिए जागृत करने वाले एवं स्वच्छता का संदेश देने वाले मोहनदास करमचंद गांधी हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि चंपारण में किसानों के साथ में अंग्रेजों के अन्याय से बचने के लिए खड़ा होने वाले मोहनदास करमचंद गांधी हम सभी के लिए सदैव सम्माननीय हैं। इससे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें ...