बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- पुण्यतिथि पर याद किए गए भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर साहित्यकारों ने कहा- बेटी बचाओ का नारा भिखारी ठाकुर ने दशकों पहले दिया शराबबंदी के लिए पियवा निसइल का मंचन कराए सरकार फोटो: भिखारी शंखनाद: बिहारशरीफ में गुरुवार को भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलित करते शंखनाद के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह, लेखक राकेश बिहारी शर्मा व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। वे एक ऐसे अनगढ़ हीरे थे, जिन्होंने भोजपुरी लोककला के उस्तरे से समाज में व्याप्त कुरीतियों की धार को कुंद कर दिया। वे भिखारी थे, लेकिन उनकी कला इतनी समृद्ध थी कि आज भी पूरी दुनिया में वे जीवित हैं। भोजपुरी के इसी महानायक, जनकवि और लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को उनकी 54वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को शंखनाद साहित्यिक मंडली द्वारा आयोजित एक समारोह...