चाईबासा, दिसम्बर 6 -- चाईबासा। भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन एक समतामूलक, प्रगतिशील और अधिकार आधारित समाज निर्माण के लिए समर्पित किया। उनकी दूरदृष्टि, विचार और संघर्ष आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, समान अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रेरणा देते है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। आगे कांग्रेसजनों ने एक स्वर में डॉ.अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान जीवन में कभी हार न मानने और समाज मे...