चक्रधरपुर, अप्रैल 29 -- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा के चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान चक्रधरपुर में भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने उन्हें याद किया। मौके पर स्व. लक्ष्मण गिलुवा के पैतृक गांव टोकलो थाना क्षेत्र के जान्टा एवं शहर के उनके आवास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जान्टा गांव में उनके समाधी स्थल पर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्तओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लक्ष्मण गिलुवा को याद करते हुए भावुक हुए। मौके पर नेताओं ने कहा स्व. गिलुवा के जाने के बाद सिंहभूम की राजनीति में एक खालीपन आ गया है। नेताओं ने कहा लक्ष्मण गिलुवा ने गांव से निकल राष्ट्रीय राजनीति में अप...