मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जय मंगल राम की अध्यक्षता में गरुवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर कार्यक्रम किया गया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि कांशीराम ने दलित, शोषित व पिछड़ों को एक सूत्र में बांधकर चलने का काम किया। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार राम, जिला महासचिव मनोज राम, संजय छायाकर, सत्येंद्र कुमार सत्यम, हरिवंश राम, कपिलेश्वर राम, राहुल कुमार, अशोक राम, विनोद राम, अमर कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...