मुरादाबाद, मार्च 10 -- बिलारी। नगर बिलारी में हाईवे पर अनिल फार्म हाउस के निकट अमर सिंह चौधरी के सानिध्य में बिलारी विधानसभा के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान समाजसेवियों और सपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रमाकान्त सैनी ने कहा कि बिलारी विधानसभा 2012 में पहली बार बनने के बाद हाजी मोहम्मद इरफान विधायक बने। यहां सपा के यूथ बिग्रेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, एसपी सिंह राघव, वीर सिंह प्रधान, कपिल राज वाल्मीकि, रामबाबू यादव, ओमकार यादव, रूप किशोर कश्यप, सददाम प्रधान, नन्हे खां, रईस अहमद, विजय कश्यप, गजराम सिंह वाल्मीकि, अरविन्द सिंह, सुमित शर्मा, प्रशान्त गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...