गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक जगदीश लाल की नौवीं पुण्यतिथि छात्रसंघ भवन पर मनाई गई। वह समाजवादी विचारक, चिंतक और लोकतंत्र सेनानी भी थे। इस अवसर पर छात्रसंघ की जरूरत विषय पर व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। अध्यक्षता विवि के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम सिंह व संचालन ओम नारायण पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि साहित्यकार व हिन्दी विभाग के आचार्य प्रो अनन्त मिश्रा रहे। विषय प्रवर्तन वरधा विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के कुलपति डॉ. चितरंजन मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...