सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर। सपा जिला कार्यालय पर सपा के संस्थापक सदस्य पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व मोहम्मद सईद भ्रमर की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। उन्हें सपाइयों ने याद कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी ने कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षमय रहा। वह जनता में काफी लोकप्रिय नेता रहे। अपने समय और जुबान के बहुत पक्के थे। उनकी बेबाक टिप्पणी के लिए लोग उन्हें राजनीति का कबीर कहते थे। उनकी संगठनात्मक क्षमता का कोई मुकाबला नहीं था। वह जमीन से जुड़े हुए जमीनी नेता रहे। क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय थे। जिला बनाने व क्षेत्र के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर अयान भ्रमर, बेचई यादव, मुरलीधर मिश्र, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, जुबैदा चौधरी, प्रदीप पथरकट, जोखन चौधरी आद...