गढ़वा, अगस्त 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। संगीत कला महाविद्यालय में सुर सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की 45वीं पुण्यतिथि पर संगीत कला महाविद्यालय और मेलोडी लवर्स के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमयी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा अनिता दत्त, संध्या सोनी, दौलत सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, ज्ञान निकेतन निदेशक मदन केशरी, बीएसकेडी स्कूल के डायरेक्ट संजय सोनी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी के निर्देशन में हुआ। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भारतीय सिनेमा में संगीत के अमर गायक स्वर्गीय रफी साहब की आवाज भौतिक रूप से भले ही खामोश हो गई, लेकिन रूहानी तौर पर उनका हर दिल जवां स्वर आज खरा औ...