गोपालगंज, जून 17 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता। महम्मदपुर स्थित गोविंद दास हाई स्कूल परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक पंडित शिव बच्चन त्रिवेदी की 24वीं पुण्यतिथि मनाई गई। ग्रामीणों व परिजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। स्व. त्रिवेदी स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रहे। उपस्थित लोगों ने नमक सत्याग्रह जैसे आंदोलनों में उनकी भागीदारी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। मौके पर हरेंद्र त्रिवेदी, लालबाबू त्रिवेदी, सत्येंद्र त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, विकास त्रिवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...