गोपालगंज, जून 17 -- गांव को ग्रीन विलेज बनाने का लिया संकल्प, 101 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि वक्ताओं ने कहा कि गौरीशंकर बाबू साहस और दृढ़ता के साथ लोकतंत्र की रक्षा की फोटो कैप्शन (फोटो संख्या 42): सोमवार को जेपी सेनानी स्व. गौरीशंकर वर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते ग्रामीण और गणमान्य लोग हथुआ, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के मछागर जगदीश गांव में जेपी आंदोलन के अग्रणी सेनानी स्व. गौरीशंकर वर्मा की पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन और संघर्षों को याद किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र डॉ. सत्य प्रकाश, सीवान खादी भंडार के अध्यक्ष शैलेन्द्र कर्ण, मंत्री नागेंद्र गिरि, बिहार संपूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष संजय सिन्हा, अधिवक्ता नवीन वर्मा, अ...