देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार में शनिवार को पूर्व विधायक स्व. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी श्री बाबू की 26 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस दौरान अतिथियों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व विधायक श्री बाबू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री बाबू राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों के महान पुरोधा थे तथा पक्ष के पहाड़ थे। भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप उन्होंने जिले का प्रतिनिधित्व किया और मुझे भी उनके साथ काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था। सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो महापुरुषों की पुण्यतिथि आज हम एक साथ मनाने के लिए एकत्र हुए हैं जिसमें से एक ने पूरे राष्ट्र को एकस...