जहानाबाद, जून 16 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में दिवंगत अधिवक्ता दीपक कुमार की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष एवं संचालन महासचिव सुभाष चंद्र बसु ने की। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर सभी अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत दीपक कुमार हमेशा गरीबों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने में हमेशा आगे रहते थे वे बहुत ही मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के आदमी थे। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय दीपक बाबू द्वारा किए गए कार्यों को हम लोग कभी भुला नहीं सकते। हमेशा उनके परिवार को मदद के लिए पूरा बार एसोसिएशन हमेशा तैयार खड़ी है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, राधा कांत शर्मा, सिद्धेश्व...