सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- सुलतानपुर, संवाददाता । करौंदिया स्थित कमला विद्या मंदिर के संस्थापक की पुण्यतिथि रविवार को हवन-पूजन के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय प्रांगण में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्व. मथुरा प्रसाद श्रीवास्तव विद्यालय परिवार के अगुवा ही नहीं वरन सच्चे समाज सुधारक भी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे एवं गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी भी थे। इस अवसर पर जप व यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, सुमन, सुप्रिया, सरिता, आराधना, त्रिभुवन नाथ चौबे, राजेश्वरी मिश्रा, पूनम, सुष्मिता, प्रिया,...