खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि सीपीआईएमएल लिबरेशन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा की पुण्यतिथि नेताजी नगर बाजार समिति स्थित सीपीआई एमएल लिबरेशन कार्यालय में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्तूरी निषाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई एमएल लिबरेशन नेता स अधिवक्ता प्रणेश कुमार ने कहा कि विनोद मिश्रा माले के राष्ट्रीय महासचिव थे तथा उनके समय में पार्टी का फैलाव मध्य बिहार में काफी तेजी से हुआ। आज बिहार में सीपीआई एमएल लिबरेशन पर फासीवादी ताकतें का हमला बढ़ा है। बावजूद इसके पार्टी मार्क्सवाद लेनिन वाद पर कायम है। माले का एक-एक कार्यकर्ता विनोद मिश्र के बताए हुए रास्ते पर हर हमले को झेलते हुए पार्टी के झंडा को मजबूती से थामे हुए हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता ललित कुमार यादव आदि थे।

हिंदी हिन...