मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- औराई। प्रखंड कार्यालय बैगना में शुक्रवार को पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिराव फुले को याद किया गया। माली मालाकार समाज के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार मुकुल ने कहा कि जब देश में महिलाओं को पढ़ने का हक नहीं था। सन 1848 में महात्मा ज्योतिराव फुले ने पहला स्कूल खोला, जो देश में महिलाओं के लिए पहला स्कूल था। महात्मा ज्योतिराव फुले की देन है कि आज देश के सभी वर्गों की महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हुआ और आज देश की बहू-बेटी शिक्षित होकर देश के सर्वोच्च पद पर हैं। इस मौके पर प्रणव कुमार मुकुल, पप्पू सहनी, अनिल महतो, शंभू सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...