गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर के शक्ति पार्क में शनिवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन की ओर से समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक योगदान को याद किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने समाजिक विरोध और हमलों के बावजूद शिक्षा का दीप जलाया। महिलाओं, दलितों, श्रमिकों और वंचित वर्गों को शिक्षा से जोड़ने की पहल भारत के इतिहास का सबसे बड़ा सामाजिक क्रांति का आधार बनी। भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर स्वयं स्वीकार करते थे कि उनके जीवन पर महात्मा ज्योतिबा फुले का गहरा प्रभाव रहा। उनके विचार हर दिन एक बेहतर समाज के निर्...