हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वराज आश्रम में महात्मा गांधी को याद कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। अहिंसा, सत्य और सद्भावना के उनके संदेश को अपनाकर ही हम एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। यहां गोविंद बगड़वाल, मनोज शर्मा, गणेश टम्टा, अरमान खान, संजू उप्रेती, संदीप भैसोड़ा, ताहिर अली, उदित करायत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...