साहिबगंज, जनवरी 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के गांधी चौक में प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, नगर प्रशासक स्मिता किरण, नपं के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी नगर पंचायत एवं अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारीयो ने एसडीओ के नेतृत्व में महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर पर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया। साथ ही सभी ने महात्मा गांधी के बताए गए मार्ग पर चलने का शपथ भी लिया। मौके पर दिनेश मंडल, राजेश चौधरी, शशि आनंद, सुमित शर्मा, संदीप साहा, दशरथ हालदार, रखना सिहं, सुभाष कुमार , गोपाल कुमार, नारायण कुमार, भारत मंडल, लखींद्र रविदास, मणिकांत ठाकुर भगवान राय आदि अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...