मथुरा, दिसम्बर 16 -- गांव सांचोली में समाजसेवी रतीराम सरपंच की पुण्यतिथि पर सोमवार को अखंड रामायण पाठ, हवन सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण एवं अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि उन्होंने पंचायतों में हत्या व झगड़ों के मामले निपटाए, वहीं हिंदू-मुस्लिम विवादों को आपसी समझ एवं मेलजोल से सुलझाकर क्षेत्र में एकता की मिसाल पेश की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, दिव्यांश चौधरी, रुबी चौधरी, प्रवीन भारद्वाज, डॉ. भरत सिंह, सोनू चौधरी प्रधान, राजवीर सिंह, मनोज फौजदार, कर्मवीर सिंह, विवेक चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...