मुजफ्फर नगर, मई 29 -- राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर गुरुवार की सुबह 10 बजे भूतपूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि देश के महान किसान नेता, पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों की आवाज रहे स्व. चौधरी चरण सिंह का योगदान भारतीय राजनीति और कृषि नीतियों में अमूल्य है। उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, सादगी और जनसेवा के लिए समर्पित रहा। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सोमपाल प्रधान भौराकलां, रालोद मंडल प्रभारी प्रभात तोमर, रामनिवास पाल, कैप्टन के.पी.सिंह रालोद किसान प्रकोष्ठ, पंकज राठी, विनोद मलिक, पं. उमादत्त शर्मा आदि नेताओं ने सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर हवन यज्ञ एवं उनकी ...